Friday, July 18, 2014

इन्द्रजाल कॉमिक्स के पन्नों से

इन्द्रजाल कॉमिक्स के पन्नों से 


आप ने कभी ना कभी इन्द्रजाल कॉमिक्स का नाम तो ज़रूर सुना होगा , कुछ ने अपने बचपन में पढ़ा भी होगा, इसी कॉमिक्स के जरिये आप फैंटम , मैनड्रैक, रिप किर्बी , फ़्लैश गॉर्डोन , और बहादुर  जैसे सुपर हीरोज़ से परिचित भी हुए होंगे।  इन्द्रजाल कॉमिक्स के शुरू और आखिर के कुछ पन्नों पर गुदगुदाने वाले कार्टून स्ट्रिप्स  जैसे गुड़ाकर , चिम्पू , चितेरा और सामान्य ज्ञान व इतिहास से सम्बंधित जानकारियां भी होती थी , आइये एक बार फिर नज़र दौड़ाते हैं उन पन्नो पर। 



 




No comments:

Post a Comment

Featured post

अकबर और बीरबल

अकबर और बीरबल