Thursday, September 10, 2015

मधु मुस्कान कॉमिक्स, शक्तिमान


मधु मुस्कान  कॉमिक्स 

शक्तिमान 



भारतीय सुपर हीरोज की श्रृंखला में शक्तिमान इकलौता ऐसा चरित्र है जिसके ऊपर कॉमिक्स बहुत पहले ही प्रकाशित हो चुकी थी।  टेलीविज़न पर धूम मचाने के बाद डायमंड कॉमिक्स ने इसे नए सिरे से प्रकाशित किया। लेकिन डायमंड कॉमिक्स ने शक्तिमान की वेशभूषा को मुकेश खन्ना वाले शक्तिमान के भांति ही रखा। आप देख सकते हैं कि पहले प्रकाशित शक्तिमान कॉमिक्स के चरित्र की वेश भूषा एक दम भिन्न थी।  वो सुपरमैन से ज्यादा प्रभावित नज़र आती है !






































2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. इस शक्तिमान की प्रकाशन तिथि क्या है? मुझे उत्सुकता है कि क्या मुकेश खन्ना यह कह रहे हैं कि यह शक्तिमान वही शक्तिमान है जिसे वह टेलीविजन पर चित्रित करते हैं (या मैं आपके द्वारा लिखे गए विवरण या जानकारी को समझ नहीं पा रहा हूं)। यदि यह सच नहीं है, तो इसका तात्पर्य यह है कि उने या तो इसे लिया या इसकी नकल की। प्रकाशित किये गये अंकों की कुल संख्या कितनी है? क्या आप उनकी कहानियों, उत्पत्ति, क्षमताओं और बहुत कुछ से परिचित हैं?

    ReplyDelete

Featured post

अकबर और बीरबल

अकबर और बीरबल