मधु मुस्कान कॉमिक्स
शक्तिमान
भारतीय सुपर हीरोज की श्रृंखला में शक्तिमान इकलौता ऐसा चरित्र है जिसके ऊपर कॉमिक्स बहुत पहले ही प्रकाशित हो चुकी थी। टेलीविज़न पर धूम मचाने के बाद डायमंड कॉमिक्स ने इसे नए सिरे से प्रकाशित किया। लेकिन डायमंड कॉमिक्स ने शक्तिमान की वेशभूषा को मुकेश खन्ना वाले शक्तिमान के भांति ही रखा। आप देख सकते हैं कि पहले प्रकाशित शक्तिमान कॉमिक्स के चरित्र की वेश भूषा एक दम भिन्न थी। वो सुपरमैन से ज्यादा प्रभावित नज़र आती है !
No comments:
Post a Comment