दाबू और कार दौड़
स्व. प्राण कुमार शर्मा जी की ये कॉमिक्स स्ट्रिप पराग पत्रिका में धारावाहिक के रूप में सन 1989 में आनन्द नाम से प्रकाशित हुई थी। उनकी दो पेज की कॉमिक स्ट्रिप बिल्लू , नियमित रूप से पराग में प्रकाशित हुआ करती थी पर दाबू की कॉमिक्स लम्बी होने के कारण धारावाहिक के रूप में ही प्रकाशित हुआ करते थी।
दाबू की कई सीरीज़ पराग में प्रकाशित हुई , जैसे -- दाबू और शीरीं , दाबू और जकारियस सम्राट, दाबू और उड़ने वाला गुब्बारा , और प्रस्तुत सीरीज़।
No comments:
Post a Comment