स्पाइडर मैन
चित्रकथाओं के संसार में स्पाइडर मैन एक लोकप्रिय और प्रसिद्ध पात्र है। कॉमिक्स के माध्यम से बच्चों तक पहुँच बनाने के साथ साथ इस पर आधारित कई कार्टून सीरीज और धारावाहिक टीवी प्रसारित हुए जो बहुत सफल रहे । जो लोग कॉमिक्स पढ़ना बुरा समझते थे वो लोग भी फिल्मों के माध्यम से स्पाइडर मैन को पहचानने लगे हैं। सुपर मैन , बैटमैन और फैंटम सरीखे जितने भी सुपर हीरोज़ हैं उनमें स्पाइडर मैन सबसे अलग नज़र आता है क्योंकि अन्य पात्रों की तरह उसका चेहरा आधा या पूरा दिखायी नहीं देता है बजाय इसके गोपनीयता बनाये रखने के लिए उसका चेहरा सुपर हीरो के रूप में पूरी तरह ढका होता है। साथ ही आप सभी ने ये भी गौर किया होगा की वह अन्य पात्रों की तरह अपनी पोशाक के ऊपर अन्तःवस्त्र धारण नहीं करता है।
स्पाइडर मैन रचयिता स्टैन ली हैं जो एक टीवी चैनल पर सुपर ह्यूमन नामक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं , साथ ही उनके द्वारा गढ़े गये किरदारों पर बनी फिल्मों में भी अपनी एक झलक जरूर दिखला जाते हैं। स्टैन ली ने स्पाइडर मैन के साथ साथ कई अन्य सुपर हीरोज को भी जन्म दिया है जैसे आयरन मैन , थॉर , हल्क , कैप्टेन अमेरिका इत्यादि।
आज स्पाइडर मैन की पहली कथा प्रस्तुत कर रहा हूँ जिसका हिंदी संस्करण डायमंड कॉमिक्स के अंतर्गत प्रकाशित हुआ था।
No comments:
Post a Comment